एक ऐसी दुकान जो बिना दुकानदार के चलेगी


shopkeeper less shop




एक ऐसी दुकान जो बिना दुकानदार के चलेगी 

अभी   हाल ही में गूगल के दो पूर्व कर्मचारी ने अमेरिका में एक ऐसी दुकाने खोली है जिनको कोई भी आदमी नहीं चलाएगा ये दुकाने एक छोटी से डिब्बे के समान  है  और ये दुकाने अपार्टमेंट इमारतों दफ्तरों के पास  स्थित  हैं  और ये दुकाने सौ  मीटर  की दूरी पर  स्थित  होंगी   ये दुकाने स्मार्टफोन के  जरिये  खुलेंगी  और  वह  यूजर  रजिस्टरड होना चाहिए  दुकान खोलने के बाद वह  जो उसको चाहिए  वह उसमे से ले सकता है  लेकिन ये सारी  दुकाने  एक  कैमरे  की निगरानी में रहेंगी  कोई भी इंसान  धोखा नहीं कर सकता है  नई  युबा पीड़ी  ने इसे  अमेरिका में  बोडेगा  के नाम से  इन दुकानों का स्वागत किया  ये दुकाने एक बॉक्स की तरह हैं  

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم