क्या आप जानते है कि आर्टिफीसियल इंटेलीगेंसी भविष्य में उपयोग हो सकती है या नहीं

क्या आप जानते है कि  आर्टिफीसियल इंटेलीगेंसी भविष्य में उपयोग हो सकती है या नहीं 


हाँ दोस्तों आर्टिफीसियल इंटेलीगेंसी का उपयोग भविष्य में किया जा सकता है इसके उपयोग से रोजगार के अवसर ख़त्म नहीं होंगे बल्कि  इसके उपयोग से हम देश को प्रगति की ओर बड़ा सकते है   रोबोटस का उपयोग हम हॉस्पिटलो में कर सकते है एक डॉक्टर एक जगह रहकर जयादा लोगो तक नहीं पहुंच सकता है लेकिन हम आर्टिफीसियल इंटेलीगेंसी के माध्यम से  एक डॉक्टर एक जगह रहकर भी कई लोगो तक पहुँच सकता है तो  रोबोट्स के उपयोग से हम वही काम काम समय में कर सकते है. रोबोट्स का उपयोग हम ऐसे कार्यों में कर सकते है जिनके करने के लोगो को हिचकिचाहट होती है जैसे कचरे को साफ करने के लिए और ऐसे कार्यों को जिनको लोग नहीं करते है और सड़को की साफ सफाई  ट्रैफिक कण्ट्रोल  आर्टिफीसियल इंटेलीगेंसी इनमे अच्छी मदतगार साबित हो सकती है
आर्टिफीसियल इंटेलीगेंसी से हम जयादा क्वालिटी वर्क कर पाएंगे पहले लोग कहते थे की कंप्यूटर के आने से लोग रेप्लस हो जायेंगे पर ऐसा नहीं हुआ बल्कि आज के इस दौर में कंप्यूटर के आने से लोगो को रोजगार के अवसर मिले है तो भविष्य में आर्टिफीसियल इंटेलीगेंसी बहुत ही मदतगार सावित होने वाली है


      



Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post