एक ऐसी दुकान जो बिना दुकानदार के चलेगी
अभी हाल ही में गूगल के दो पूर्व कर्मचारी ने अमेरिका में एक ऐसी दुकाने खोली है जिनको कोई भी आदमी नहीं चलाएगा ये दुकाने एक छोटी से डिब्बे के समान है और ये दुकाने अपार्टमेंट इमारतों दफ्तरों के पास स्थित हैं और ये दुकाने सौ मीटर की दूरी पर स्थित होंगी ये दुकाने स्मार्टफोन के जरिये खुलेंगी और वह यूजर रजिस्टरड होना चाहिए दुकान खोलने के बाद वह जो उसको चाहिए वह उसमे से ले सकता है लेकिन ये सारी दुकाने एक कैमरे की निगरानी में रहेंगी कोई भी इंसान धोखा नहीं कर सकता है नई युबा पीड़ी ने इसे अमेरिका में बोडेगा के नाम से इन दुकानों का स्वागत किया ये दुकाने एक बॉक्स की तरह हैं
Post a Comment