बच्चों में शोंच में खून आने कारण हो सकता है पोलिप्स की समस्या
आपने देखा होगा 2 या ३ साल के बच्चों के गुदा द्वार से मल में खून आ जाता है जो दो या तीन बूँद से बढ़कर ज्यादा भी हो सकता है यह सही नहीं होता है ऐसा होने से हम सोचते है कि उसे कब्ज हो गयी होगी लेकिन ऐसा लगातार होने से बच्चों में हो जाती है और यह बच्चों के लिए सही नहीं है ऐसी चीजें होने से बच्चे दिमाग शरीर पर बड़ा असर पड़ता है
पोलिप्स क्या होता है
हमारे मलाशय या बड़ी आंत के निचले हिस्से अंदर की म्यूकोसा बड़ी हो जाती है इसकी संरचना गोल होती है जिसे पोलिप्स कहते है ये पोलिप्स डंठल से म्यूकोसा से जुड़े होते है या बिना डंठल से जुड़े होते है ये संख्या में एक या एक से अधिक हो सकते है यह एक बहुत बड़ी समस्या बन सकता है इसके ईलाज के लिए पहले ऐसे इंस्ट्रूमेंट नहीं थे कि जिसके द्वारा हम ऐसी समस्या का समाधान कर सके पोलिप्स पेट नाक. गर्भाशय, मूत्राशय, छोटी आंत बड़ी आंत, सायनस में पाया जाता है पोलिप्स के कारण कोलन कैंसर हो सकता है
पोलिप्स समस्या के समाधान
इस तरह की समस्या दिखने पर हमें सीधे परामर्श लेना चाहिए क्यों की ऐसी समस्याएँ बाद में जाकर बहुत बड़ी समस्या बन जाती है इसलिए हमें तुरंत ही डॉक्टर्स से सलाह लेनी चाहिए और उचित उपचार करबाना चाहिए ताकि ऐसी समस्याएं भविष्य में न हो पाएंपोलिप्स की समस्या के समाधान के लिए आजकल डॉक्टर्स दूरबीनो करते है चाहे पोलिप्स बड़ी आंत में कितनी भी हो
इसको कोलोनोस्कोपी , डिजिटल रेक्टल परीक्षा , पोलिप्टोमाफी स्नैर , बेरियम एनीमा के माध्यम से जाता है
إرسال تعليق